Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]


बरेली, 3 जनवरी (हि.स.) । जेल में बंद मुजरिम की ज़मानत कराने निकले दोस्ती निभाने निकले युवक को केंद्रीय नारकोटिक्स टीम ने अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय नारकोटिक्स टीम ने आरोपी के पास से एक किलो 27 ग्राम अफीम बरामद की हैं।
केंद्रीय नारकोटिक्स टीम कों मुखबिर से सूचना मिली कि बरेली बंदायू रोड के सिरोही चौराहा पर आरोपी युवक हेलमेट में अफीम छिपाकर बेचने जा रहा हैं। जिसके बाद नारकोटिक्स टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को धर दबोचा। जिला अफीम अधिकारी महेश प्रताप सिह के मुताबिक थाना बदायूं के किशुपुरा के कादर चौक निवासी छोटे लाल पुत्र नारायण अपनें दोस्त अफीम तस्कर राजकुमार से मिलने बदायूं की जेल गया था। इस बीच राजकुमार नें छोटे लाल से अवैध अफीम का ज़िक्र किया।
राजकुमार ने छोटेलाल से कहा उसने अपने खेत में अवैध अफीम दबा कर रखी है अफीम कों बेचकर उसकी जो भी कीमत मिले उससे उसकी जमानत करा दें। छोटे लाल अवैध अफीम कों हेलमेट में छिपाकर बेचने जा रहा था। जिसके बाद केंद्रीय नारकोटिक्स टीम में आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी युवक के पास से 1 किलो 27 ग्राम अफीम बरामद हुई हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 10 लाख रुपए आंकी गईं हैं। आरोपी की मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
[ad_2]
Source link