Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]




मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में शनिवार दोपहर को बाइक सवार युवकों द्वारा सफाईकर्मियों को पीटने के आरोप में आज देर रात एक नामजद समेत दस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
मुरादाबाद नगर निगम के सफाई वाहन चालक विपिन, सफाईकर्मी अनिल, टंडन, टिंकू और सुभाष आदि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर में वह दस सराय चौकी क्षेत्र में डिवाइडर पर सफाई कार्य कर रहे थे। उसी दौरान आरोपितों ने तेजी से बाइक रोकर ठेले में टक्कर मार दी। इसका विरोध किया तो आरोपी हाथापाई करने लगे। उस समय बीच बचाव कर दिया गया था। थोड़ी देर बाद बाइक सवार अपने 8-10 साथियों को लेकर आया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी।
इसके बाद आज शाम को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक लल्ला बाबू द्रविड के नेतृत्व में सफाई कर्मी कटघर थाने पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लेगा। प्रदर्शनकारियों ने दो टूक कह दिया कि मामले में यदि आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज नहीं हुआ तो रविवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में विपिन की तहरीर पर आरोपित बाइक सवार राजीव कुमार शर्मा और 8-10 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
[ad_2]
Source link