Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

– तस्करी में प्रयुक्त कार सीज
मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। कछवां पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम कछवां क्षेत्र अंतर्गत भैसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से रविवार की रात एक बिना नम्बर प्लेट लगी कार से दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 51.290 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 15 लाख) गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष कछवां संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों संतोष कुमार पाण्डा उर्फ रिकी पुत्र स्व. निर्मल चन्द पाण्डा निवासी बड़सिधिया थाना सदर जनपद बालेश्वर, उड़ीसा व चिन्मय रंजन बेहरा उर्फ मानस उर्फ चीनू पुत्र स्व. चितरजन बेहरा निवासी राधा माधव मंदिर बालेश्वर पथुनवाड़ा बालासोर ने कार की डैशबोर्ड के अन्दर व पिछले सीट के नीचे 43 बण्डल में कुल 51.290 किलो ग्राम अवैध गांजा छिपाकर रखा था, जिसे बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तस्करों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं गांजा परिवहन में कार को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
उड़ीसा से गांजा लाकर करते है सप्लाई
गिरफ्तार गांजा तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उड़ीसा से गांजा कार में कैबिन बनाकर छिपाकर मीरजापुर के रास्ते जौनपुर व आसपास के अन्य जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं। गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
[ad_2]
Source link