Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

भोपाल, 5 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शहर के गुलमोहर स्थित सहकारी परिसर और सहकार नगर के बीच हैमर मशीन से खुदाई किए जाने से वरिष्ठ नागरिकों के परेशान होने पर संज्ञान लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
मानव अधिकार आयोग द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार सहकारी परिसर और सहकार नगर के बीच एलपीजी लाईन के लिये इलेक्ट्रिक हैमर मशीन से खुदाई की जा रही है। खुदाई का यह काम शाम होने के बाद भी चालू रहता है। मशीन से होने वाले शोर और प्रदूषण के कारण वहां रहने वाले सीनियर सिटीजन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे रहवासी
गुना जिले के वार्ड क्रमांक 01 नानाखेड़ी स्थित अगरिया बस्ती, दीनदयाल नगर के रहवासियों को पिछले डेढ़ दशक से मूलभूत सुविधाओं के लिये परेशान होने का मामला सामने आया है। नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में सर्वे की कार्यवाही पूरी नहीं किये जाने के कारण उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश
[ad_2]
Source link