Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
राजगढ़,8 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झंझाड़पुर में रहने वाले व्यक्ति से गांव के चार लोगों के द्वारा झगड़ा प्रथा के तहत आठ लाख रुपए की मांग की गई, नही देने पर उन्होंने फसल काटकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम झंझाड़पुर निवासी हजारीलाल (53) पुत्र गिरधारीलाल तंवर ने बताया कि गांव का बीरम पुत्र मांगीलाल तंवर, रामचंदर तंवर, हेमराज पुत्र बनेसिंह और घनश्याम पुत्र भंवरलाल तंवर झगड़ा प्रथा के तहत आठ लाख रुपए की मांग कर रहे है, नही देने पर उन्होंने फसल काटकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा
[ad_2]
Source link