Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

भोपाल, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में चाकू की नोंक पर एक करोड़ रुपये के जेवरात व नकदी की लूट का मामला सामने आया है। यहां बुधवार की रात तीन बदमाश अरेरा कॉलोनी निवासी सुनील धनवानी के घर में घुस गए और घर में मौजूद महिला के गले पर चाकू अड़ा कर लूट को अंजाम दिया। घटना के समय सराफा कारोबारी की पत्नी घर में अकेली थीं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे की है। भोपाल सराफा महासंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार धनवानी की न्यू मार्केट में अनमोल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उनका आवास अरेरा कालोनी में है। उनके यहां एक वैवाहिक समारोह होना है, जिसके लिए वह घर में कुछ काम करा रहे हैं। शाम के समय वह घर से किसी काम से बाहर निकले। इसी दौरान उनकी बहू भी खरीददारी के लिए बाजार चली गईं। उनकी पत्नी कीर्ति धनवानी घर में अकेली थीं। काम कर रहे मजदूर चले गए। इसके कुछ देर बाद तीन बदमाश आए और कहा कि भाभी जी कुछ सामान लेना है। काम करने वाले कर्मचारी समझकर कीर्ति ने जैसे ही दरवाजा खोला, तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट करते हुए छुरा अड़ाकर उनसे नकदी व जेवर बताने को कहा। नकदी व जेवर मिल जाने से तीनों वहां से फरार हो गए। व्यापारी के अनुसार लूटे गए जेवर व नकदी का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
[ad_2]
Source link