Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

-चोरी गया सामान भी बरामद
हमीरपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। एतिहासिक गांव के मंदिर में बेशकीमती सामान की चोरी के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मुस्करा थाना के उपनिरीक्षक मो. जुबेर खां ने बताया कि पिछले दिनों गहरौली गांव में भागवत प्रसाद मंदिर से अज्ञात लोग सारा सामान चोरी कर ले गए थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चौबीस घंटे के अंदर मंदिर की दो बैट्री, सौर्य ऊर्जा, बैट्री पतंजली सौर्य ऊर्जा चार्जर प्लेट, व सोलर बैट्री एटलस कम्पनी की समेत अन्य सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गहरौली निवासी बादल पुत्र राधेश्याम राजपूत, सुपर पुत्र समीर मोहम्मद, रहीस खान पुत्र रौशन अली व प्रशांत कुमार पुत्र संतोष कुमार शामिल है जिन्हें जेल भेजा गया है। बताया कि सभी आरोपी हल्की उम्र के है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
[ad_2]
Source link