Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

पलवल, 6 जनवरी (हि.स.)। पलवल में कंपनी से घर के लिए निकले कर्मचारी का शव खेतों में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। गांव बंचारी के समीप खेतों में शव लटकता देख इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुंडकटी थाना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी अनुसार गांव बंचारी के समीप खेतों में पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाया। शव की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के कोसीकलां स्थित गांव ऐंच निवासी 25 वर्षीय हरिओम के रूप में हुआ। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और शव को पोस्टमॉर्टम के जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया।
मृतक के पिता अनकपाल ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा बंचारी स्थित जेबीएम कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार को घर से कंपनी गया था। दोपहर बाद कंपनी से निकलता हुआ सीसीटीवी में दिख रहा है। उसके बाद हरिओम का शव खेतों से बरामद हुआ है। शिकायत में कहा गया कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव बंचारी के समीप खेतों में शव लटकता देख इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुंडकटी थाना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
[ad_2]
Source link