Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला शिमला के बालूगंज और रोहड़ू में पुलिस ने मंगलवार देर शाम मादक पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चिट्टा बरामद किया है। पहले मामले में पुलिस ने बालूगंज थाना अंतर्गत तारादेवी के पास शिमला-कालका नेशनल हाइवे पर कार को तलाशी के लिए रोका और कार सवार दो युवकों से 10.64 ग्राम चिट्टा पकड़ा। आरोपियों की पहचान शिमला निवासी रवि और प्रदीप के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में रोहड़ू पुलिस ने बायूटीनला के पास कार सवार से 1.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान रोहड़ू निवासी अजय के तौर पर हुई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बुधवार को बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
[ad_2]
Source link