Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

दक्षिण दिनाजपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाये जा रहे करोड़ों रूपये की सोने की बिस्कुट को शनिवार दोपहर को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इंटेलिजेंस ब्रांच सूचना के आधार पर जब्त किया है। जिसका वजन 2.2 किलोग्राम है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
137वीं बटालियन बीएसएफ के समादेष्टा सुखवीर धांगर ने बताया कि दोपहर को बीएसएफ के इंटेलिजेंस ब्रांच की पुष्ट खबर के आधार पर छापेमारी कर हिली के पातीराम हाईवे से एक संदिग्ध कार को पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर उससे 20 गोल्ड बार बरामद हुआ। जिसके बाद गोकुल दास उर्फ पुची नामक एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बरामद गोल्ड बार का कुल वजन 2.2 किलोग्राम है। सोने का भारतीय बाजार में मूल्य लगभग एक करोड 44 लाख रुपया है। प्राथमिक पूछताछ के बाद गोकुल दास ने बताया कि सोना हिली निवासी सिंटू हलधर ने बांग्लादेश से मंगवा कर मालदा भिजवा रहा था।
बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा
[ad_2]
Source link