Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

शाहजहांपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। कांट क्षेत्र के एक युवक ने जनपद खीरी क्षेत्र की रहने वाली युवती के अश्लील फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। यही नहीं युवक ने शादी न करने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी है। पांच महीने से परेशान युवती की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को प्राथिमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है की उसकी बहन की सुसराल जनपद शाहजहांपुर के कांट थानाक्षेत्र के गांव सरेया प्रेमराज में है। आरोप है कि सरेया प्रेमराज निवासी राहुल ने उसकी फेसबुक आईडी से फोटो निकाल कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए अभद्र कमेंट किया। करीब 5 माह से राहुल फोन पर अभद्रता करते हुए और फ़ोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। यही नहीं राहुल धमकी दे रहा है कि यदि उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वो उसे घर से उठा ले जाएगा और जान से मार देगा। उसने अपनी बहन को पूरा किस्सा बताया। उसकी बहन ने राहुल के घर पर जाकर शिकायत की तो राहुल की मां और अन्य घरवालों ने उसकी बहन के साथ भी अभद्रता की।
कांट प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने गुरुवार को बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़,आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में प्राथिमिकी दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अमित
/राजेश
[ad_2]
Source link