Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
नई दिल्ली: भारत में हर दिन ठंड बढ़ते ही जा रहा है। ठंड का आलम यह है कि हाड़ कंपाऊ मौसम में हर कोई ठिठुर रहा है। देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां माइनस में तापमान चला गया है। ऐसे में कई लोग विदेशों जैसी ठंड का मजा लेने के लिए पहाड़ी इलाकों की ओर जा रहे हैं। इन दिनों तो बहुत से लोग सोशल मीडिया पर बर्फबारी का आनंद उठाने के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
लेकिन एक वीडियो ऐसा है, जिसने फिर से इंटरनेट की जनता को हैरान कर दिया है। दरअसल, यह वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा में है। दावा किया गया कि यह क्लिप हिमाचल प्रदेश के स्पिति का है, जहां तापमान -24 डिग्री था। ऐसे में एक शख्स ने जब पानी की बोतल निकाली तो वह कुछ सेकेंड में ही जम गई।
देखें VIDEO-
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखकर लोगों को हैरानी हो रही है। आप देखेंगे कि एक शख्स हाथ में पानी की बोतल पकड़े हुए है और वो दिखा रहा है कि कैसे कुछ ही सेकेंड में पानी की बोतल जम जाती है और बर्फ बन जाती है। यह वीडियो स्पिति घाटी के काजा की है। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।