Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]






अररिया 06जनवरी(हि.स.)। अररिया जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को डीआरसीसी के प्रांगण में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अररिया की अध्यक्षता में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर आपदा मित्रों के साथ जिला स्तरीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला आपदा प्रबंधन सलाहकार, अररिया ने जिला में संचालित आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन कार्यों में आपदा मित्रों की भूमिका को अवगत कराया। इस क्रम में सुरक्षित तैराकी, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम, जोखिम सूचित ग्राम पंचायत, विकास योजना, बाल हितैषी ग्राम पंचायत, शीतलहर सुरक्षा, बाढ़, वज्रपात, सर्पदंश, जलवायू परिवर्तन एवं भूकंप सुरक्षा सप्ताह आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही आपदा मित्र द्वारा आगामी एक वर्ष में की जाने वाली जन-जागरूकता कार्ययोजना की भी जानकारी दी गई।
अपर समाहर्ता सह आपदा प्रभारी पदाधिकारी ने आपदा मित्रों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी आपदा मित्रों के बीच साझा किए। कार्यक्रम में जिले के लगभग 140 से अधिक प्रशिक्षित आपदा मित्रों ने भाग लिया। बताया गया कि जिले में 300 प्रशिक्षित आपदा मित्र हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
[ad_2]
Source link