Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

-चार्जिंग एहेड टू 2047 कार्यक्रम में गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी और एमएसएमई राज्यमंत्री जगदीश पांचाल रहेंगे उपस्थित
गांधीनगर, 04 जनवरी (हि.स.)। गुजरात उद्योग आयुक्तालय की ओर से ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग’ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी थीम “चार्जिंग एहेड टू 2047” रखी गई है। यह सेमिनार वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान 11 जनवरी 2024 को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर के सेमिनार हॉल नंबर-5 में आयोजित किया जाएगा।
गुजरात सरकार के उद्योग आयुक्त संदीप सागले ने गुरुवार को गांधीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का विवरण साझा करते हुए बताया कि इस आयोजन के दौरान तीन सत्र होंगे। सबसे पहले उद्घाटन सत्र होगा, जिसमें गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी, एमएसएमई राज्यमंत्री जगदीश पांचाल सहित केंद्र एवं राज्य सरकार से कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में होने वाले भाषणों के बाद दो पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। पैनल चर्चा 1: “पावरिंग अप फॉर द फ्यूचर: एनर्ज़ाइज़िंग ईवी मैन्युफैक्चरिंग एंड इकोसिस्टम्स” विषय पर होने वाली पैनल चर्चा में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस चर्चा में औद्योगिक बुनियादी ढांचा, सहायक बुनियादी ढांचा, औद्योगिक क्लस्टर, स्वदेशी विनिर्माण और आवश्यक स्किल सेट जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। “ड्राइविंग इनोवेशन: इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रगति” विषय पर होने वाली पैनल चर्चा 2 में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को आकार देने वाले ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी पर विचार-विमर्श किया जाएगा। हाई-एफिशियंसी बैटरी एंड मोटर्स (एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस), एडवांस चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई/एमएल और सस्टेनेबल इकोसिस्टम (रिसाइकलिंग) जैसे मुद्दे इस चर्चा के केंद्र में रहेंगे।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए संदीप सांगले ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग पर होने वाले इस सेमिनार के दौरान उपरोक्त फोकस एरिया के इर्द-गिर्द और इनसे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श (टेक्निकल सेशंस के माध्यम से) किया जाएगा। इन चर्चाओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तरों के थिंक टैंक्स, मल्टीलेटरल एजेंसियों, सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य वक्ता अपने विज़न को साझा करेंगे और बताएंगे कि कैसे गुजरात इनोवेशन और कॉलेबोरेशन के माध्यम से इन अवसरों का लाभ उठा सकता है।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, औद्योगिक अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ होने के साथ-साथ व्यापक आर्थिक विकास (मैक्रोइकोनॉमिक ग्रोथ) और तकनीकी प्रगति का प्रमुख चालक है। राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इस क्षेत्र का योगदान 1992-93 में 2.77% से बढ़कर 2022-23 में लगभग 7.10% हो गया है। यह 19 मिलियन से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करता है। भारत का लक्ष्य वर्ष 2024 के अंत तक अपने ऑटो उद्योग का आकार दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपये तक करना है। अप्रैल 2000 से सितंबर 2022 तक इस उद्योग में 33.77 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इंफ्लो हुआ है, जो इसी अवधि के दौरान भारत में कुल एफडीआई इंफ्लो का लगभग 5.48% है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात आज भारत के “ऑटो हब” के रूप में उभर रहा है और राज्य ने ऑटो सेक्टर में मज़बूत वैल्यू चैन के साथ स्वयं को एक केंद्र के रूप में स्थापित किया है। प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत@2047’ के विज़न को पूरा करने के लिए, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग और ईवी इकोसिस्टम के व्यापक विकास को प्राथमिकता देते हुए, हमारा ध्यान ना केवल वैश्विक पर्यावरणीय अनिवार्यताओं पर केंद्रित होना चाहिए, बल्कि साथ ही इकोनॉमिक रिवाइटलाइज़ेशन, एनर्जी सिक्योरिटी और तकनीकी विकास की ओर भी होना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संदीप सांगले ने कहा कि गुजरात को विश्व के मानचित्र पर ग्रीन मोबिलिटी के हब के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक फोकस एरिया में, ईवी2/3-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग (इंडस्ट्री पायनियर को आकर्षित करना) में निवेश आकर्षित करना, बैटरी स्टोरेज सॉल्यूशंस, ग्रीन फ्यूल्स (हाइड्रोज़न, बायोफ्यूल्स, सिंथेटिक फ्यूल्स) और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर आदि को शामिल करना होगा। ये फोकस एरिया, “आत्मनिर्भर भारत” (स्वदेशी विनिर्माण और इंपोर्ट सबस्टीट्यूशन के माध्यम से) के विज़न को साकार करने और गुजरात को ‘विकसित भारत@2047’ के भविष्य की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/आकाश
[ad_2]
Source link