Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जगदलपुर, 09 जनवरी(हि.स.)। जिले के थाना नगरनार पुलिस ने टाटा नैनो कार से 31 किलो गांजा के साथ 02 आरोपितों को गिरफ्तार कर आज मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने आधिपत्य के टाटा नैनो कार क्रमांक सीजी-04-एच-8550 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम कावापाल जंगल से जगदलपुर की ओर आने वाले हैं। सूचना पर ग्राम कालागुडा में पुलिस ने घेराबंदी कर राजीव सिंह पिता हीरा सिंह और सुधीर भारती पिता अवध प्रसाद भारती को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 31 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, टाटा नैनो कार से बरामद कर जप्त किया । आरोपितों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से थाना नगरनार में कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
[ad_2]
Source link