Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
रतलाम, 3 जनवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के तहत जारी ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी एवं 3 फरवरी को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12217 कोच्चुवेली चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट-आदर्श नगर दिल्ली-अंबाला चलेगी।
03, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी एवं 02 फरवरी को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12218 चंडीगढ़ कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया अंबाला-आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी। 25 जनवरी से 4 फरवरी तक मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट-आदर्श नगर दिल्ली-अंबाला चलेगी। 25 जनवरी से 4 फरवरी तक अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया अंबाला-आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी।
इस दौरान दोनों दिशाओं में उपरोक्त ट्रेनों का दिल्ली कैंट स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी
[ad_2]
Source link