Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

गुवाहाटी, 05 जनवरी (हि.स.)। असम मोटर-वर्कर्स यूनियन और पेट्रोलियम मजदूर यूनियन के विरोध प्रदर्शन का राज्य भर में व्यापक प्रभाव पड़ा है। परिवहन व्यवस्था लगभग ठप है। इस बीच, हालांकि, परिवहन विभाग के सरकारी बसों को चलते हुए देखा गया है। ज्ञात हो कि यूनियन ने कानून का विरोध करते हुए 48 घंटा चक्का जाम की आज सुबह से घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के नए कानून इंडियन जस्टिस कोड-2023 के तहत हिट एंड रन मामले का प्रदेश के वाहन चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उनकी मांग है कि इस नए कानून को रद्द किया जाए।
चालक बसों, ट्रकों आदि से नीचे उतरे और वाहन की चाबी चालकों ने मालिक को सौंप दी है। गैस सिलेंडर से लेकर विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की भी कमी है।
गुवाहाटी में रात्रिकालीन बसों के निलंबन ने आईएसबीटी पर अभूतपूर्व स्थिति पैदा कर दी है। इसी तरह सुबह शहर के हर बस स्टैंड पर भारी भीड़ देखी गई। आम जनता बस का इंतजार करती रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद
[ad_2]
Source link