Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में शनिवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा ने एटीएस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव पर दुष्कर्म एवं गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं एएसपी की पत्नी और उसके चार दोस्तों पर मामले को दबाने और झूठे केस में फंसाने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोमतीनगर विस्तार में रहने वाली पीड़ित युवती ने अपनी तहरीर में बताया कि वर्ष 2018 फेसबुक के जरिये एएसपी राहुल श्रीवास्तव से जान पहचान हुई थी। सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए उसने राहुल से मदद मांगी थी। कई बार उन्होंने उसकी मदद भी की।
आरोप है कि वर्ष 2019 में राहुल ने नोट्स देने के बहाने एक होटल में बुलाया था। यहां पर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद बेहोश कर दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगाा। पिछले साल अप्रैल में जब वह गर्भवती हुई तो एक अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया।
इस मामले को दबाने और केस वापस लेने के लिए राहुल की पत्नी मनिनि श्रीवास्तव और एएसपी के दोस्त सौरभ, सतीश, विक्रम, सिद्धार्थ व अन्य ने मिलकर धमकाया। परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने 28 दिसम्बर 2023 को पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने एएसपी सहित सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, एएसपी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/प्रभात
[ad_2]
Source link