Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]



-गांव झुण्डपुर में ग्रामीणों ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव संबोधन
सोनीपत, 8 जनवरी (हि.स.)। विधायक मोहनलाल बड़ौली सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव झुण्डपुर व चौहान जोशी में ग्रामीणों के साथ स्वागत किया। लगभग 65 लाख की लागत से पूरे हुए चार विकास कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि यह सरकारी स्कूल में दो कमरों का निर्माण, आंगनवाड़ी का निर्माण, पीडब्ल्यूडी रोड़ से गांव के सरकारी स्कूल तक गली का निर्माण तथा गांव की फिरनी का निर्माण ग्रामीणों की पुरानी मांग को पूरा किया गया है। मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निंरतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
गांव झुण्डपुर में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव संबोधन सुना। उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई। भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गर्भवती महिलाओं को फल उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे तथा आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए। मुरथल ब्लॉक समिति के चेयरमैन संजय कुमार, नरेन्द्र जांगड़ा, गांव झुण्डपुर के सरपंच देवेन्द्र कुमार, गांव चौहान जोशी की सरपंच जयवंती, रिंकू आदि शामिल रहे।
गांव निरथान में खरखौदा ब्लॉक के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया, गांव खेड़ी दहिया में पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया तथा गांव गिवाना में भाजपा नेता व ओलंपियन योगेश्वर दत्त व गांव जसराना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक सुधीर मलिक ने बतौर मुख्यातिथि जनसंवाद कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
गांव खेड़ी दहिया में पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर, हरियाणा सरकार ने राज्य भर में अंत्योदय व गरीब कल्याण को बढ़ाने के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरूआत की है। पूर्व चेयरमैन ने आयुष विभाग से डॉ. संजय शर्मा को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा और सशक्त माध्यम बन गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
[ad_2]
Source link