Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
रायपुर । रमन सिंह विधानसभा के अध्यक्ष बने। उन्हें सर्वसहमति से निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है ।
विष्णुदेव साय ने कहा कि रमन सिंह का लंबा संसदीय अनुभव रहा है। वो मुख्यमंत्री, विधायक और अब विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। उनके अनुभव का लाभ सभी को मिलेगा। मख्यमंत्री ने विधानसभा में विपक्ष का भी आभार जताया, जिन्होंने संसदीय परंपरा का निर्वहन करते हुए सर्व सम्मिति से अध्यक्ष चुना। इसकी घोषणा प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की सदन में की।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि विपक्ष ने भी आपको अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि 15 साल आपने मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की सेवा की है, अब विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर आप संसदीय परंपरा के उच्च मापदंड को स्थापित करेंगे।