Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

– खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने किया पदभार ग्रहण
भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को राज्य मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में विधि विधान से पूजा पाठ कर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को अपने संबोधन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा वितरित किये जा रहे खाद्यान की उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही साथ धान उपार्जन, कृषकों को उनकी उपज का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री राजपूत ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वनयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा की मैदानी स्तर पर किसी भी प्रकार के शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, अपर मुख्यि सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण स्मिता भारद्वाज, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक तरूण पिथोड़े, कार्यकारी निदेशक दिनेश सुहाने, महाप्रबंधक सुलेखा सुदेश उइके, महाप्रबंधक डॉ. प्रियंका गोयल, महाप्रबंधक, के.के.श्रीवास्तव, म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन की अतिरिक्त प्रबंध संचालक तृप्ति श्रीवास्तणव, महाप्रबंधक, ए.के.दहायत, मुख्य अभियंता कुशल पवनानी, महाप्रबंधक ओ.पी.कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रबंधक आर.एस. सोलंकी सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
[ad_2]
Source link