Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

पलवल, 4 जनवरी (हि.स.)। पलवल में पहलादपुर गांव में बाइक सवार युवकों द्वारा गुरूवार को पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज कर गोली चलाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। दोनों युवकों को लोगों ने देसी कट्टा सहित मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को उसके हवाले कर दिया। चांदहट थाना पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पहलादपुर गांव निवासी राधेश्याम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि तीन जनवरी को दोपहर के करीब दो बजे वह और उसका बेटा पशुओं को चारा डाल रहे थे। इस दौरान दौरान बिना नंबर की बाइक पर पहलादपुर गांव निवासी संजय उर्फ संजू व गुरवाड़ी गांव मनोज उर्फ जोनी आए। आते ही दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। उन्होंने गाली देने का कारण पूछा तो आरोपी हाथापाई पर उतर आए।
उसने बताया कि आरोपियों ने उन पर देसी कट्टा तान दिया और गोली चला दी। आरोपी ने गोली उसके बेटे पर जान से मारने की नीयत से सीधी चलाई, लेकिन निशाना चूक गया। उसके बाद जब आरोपी दूसरी गोली चलाने लगे तो उन्होंने झपट कर कट्टा पकड़ लिया। चांदहट थाना प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
[ad_2]
Source link