Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

भिवानी, सिरसा सहित सात जिलों के 29 हजार 438 किसानों के खातों में आया पैसा
चंडीगढ़, 5 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में पिछले साल भारी बारिश-ओलावृष्टि और जलभराव से खराब हुई गेहूं, सरसों और जौ सहित अन्य फसलों के बीमा क्लेम के रूप में शुक्रवार को 31 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाल दिए गए हैं। इसका लाभ भिवानी, सिरसा सहित सात जिलों के 29 हजार 438 किसानों को मिला।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने शुक्रवार को बताया कि रबी सीजन 2022-23 के तहत सिरसा में 16 करोड़ 42 लाख रुपये, रेवाड़ी में 10 करोड़ 31 लाख 65 हजार रुपये, भिवानी में एक करोड़ 89 लाख रुपये, कैथल में एक करोड़ 44 लाख रुपये, कुरुक्षेत्र में एक करोड़ 36 लाख रुपये, फरीदाबाद में 35 हजार 900 रुपये और पंचकूला में 18 हजार रुपये का क्लेम जारी किया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक लगभग 11 हजार करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में सीधे किसानों के खातों में पहुंचाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसान अपनी फसल मंडी के अंदर ले कर जाता था तो छह-सात महीनों तक उन्हें पैसा ही नहीं मिलता था। हमारी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई पेरशानी नहीं होती। हमारी सरकार ने 72 घंटे के अंदर किसानों के खातों में पैसा पहुंचाने का काम किया है। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में 33 हजार 507 हेक्टेयर भूमि सूक्ष्म सिंचाई के तहत आती थी, लेकिन आज चार लाख 26 हजार 636 हेक्टेयर भूमि की सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से सिंचाई होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
[ad_2]
Source link