Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण होगा। जेल में निरुद्ध कैदी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देख सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने गुरूवार को सभी जेल अधीक्षकों को प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण कराए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
श्री प्रजापति ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही जेलों में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कराए जाने के निर्देश दिए थे। इसके पश्चात बंदियों को अपने-अपने वादों की चर्चा से बचने के लिए हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पुस्तक का वितरण किया जा रहा है।
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि बंदियों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पुस्तक की मांग आ रही है। इसी के दृष्टिगत गीता प्रेस गोरखपुर से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा की 50-50 हजार प्रतियां मंगाई गई हैं। जल्द ही सभी जेलों में यह प्रतियां वितरित कराए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण
[ad_2]
Source link