Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
पटना, 04 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में जदयू के उम्मीदवार उतारे जाने पर आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से आये प्रतिक्रिया पर जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को कहा कि वहां जो भी फैसला लिया गया है, उसको लेकर कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने कहा कि अरुणाचल में हमारा संगठन मजबूत है। अरुणाचल में हमने कैंडिडेट दिया है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमें क्या करना है।
जदयू ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की एक सीट के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अरुणाचल वेस्ट से रुही टांगुंग को दल का उम्मीदवार घोषित किया है। वह अरुणाचल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत होगी, उस राज्य में वही पार्टी फैसला लेगी। गठबंधन के इस फैसले के आधार पर ही यूपी और बंगाल में सपा और टीएमसी सीटों के बंटवारे को लेकर अपना अधिकार जता रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/प्रभात
[ad_2]
Source link