Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

मीरजापुर, 08 जनवरी (हि.स.)। दहेज की लालच में विवाहिता की हत्या करना भारी पड़ गया। घर-परिवार में सुखी जीवन बिताने के बजाय हत्यारोपित सलाखों के पीछे जा पहुंचा। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कटरा कोतवाली अंतर्गत भटवा की पोखरी निवासी आनंद कुमार पांडेय ने 29 दिसम्बर 2023 को कटरा कोतवाली पर दहेज की मांग को लेकर पुत्री की हत्या के आरोप में नामजद के विरूद्ध तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्यारोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कटरा कोतवाली को निर्देशित किया। विवेचना के बाद पुलिस ने सोमवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र से विनायक दर्शन तिवारी पुत्र रामकृष्ण तिवारी निवासी लेढू थाना देहात कोतवाली मीरजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप
[ad_2]
Source link