Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]




-पीड़ित किशोर की मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया था शिकायती पत्र
मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में 18 वर्षीय युवती पर अपने नाबालिग बेटे के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। किशोर की मां की शिकायत पर एसएसपी ने थाना मझोला पुलिस को जांच कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
थाना मझोला के लाइनपार इलाके में रहने वाली महिला ने मंगलवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका बेटा 14 साल का है। बेटे के स्कूल और ट्यूशन में आजादनगर मंडी गेट निवासी युवती पढ़ती है। महिला के अनुसार युवती उसके नाबालिग बेटे का शोषण कर रही है। आरोप लगाया कि बेटे को बहला-फुसलाकर आरोपित युवती ने कई स्थान पर ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया। किसी से बताने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती है। महिला के अनुसार युवती से परेशान होकर बेटे ने उसे आपबीती सुनाई। महिला के अनुसार आरोपित युवती की मां से उसने इस बारे में शिकायत की तो उसने कहा कि पांच लाख रुपये दे तो तुम्हारे बेटे को छोड़ देंगे। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने मझोला एसएचओ को जांच कर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
[ad_2]
Source link