Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सैनी के पुत्र हैं डॉ. गौरव
हिसार, 7 जनवरी (हि.स.)। हिसार निवासी एवं राजस्थान बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. गौरव सैनी को राजस्थान सरकार ने नवगठित गंगापुर सिटी जिले का कलेक्टर नियुक्त किया है। डॉ. गौरव की कलेक्टर के पद पर यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वे विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं।
जिला कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि सरकार की नीतियों अनुसार काम करना व जनता तक उन नीतियों को सही ढंग से पहुंचाना एक अधिकारी का कर्तव्य होना चाहिए। एक अधिकारी को अपने सेवाकाल के दौरान अलग-अलग कार्य व पोस्टें मिलती हैं, हमें वह कार्य कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले को पारदर्शी प्रशासन देना व सेवाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलावासियों व अधिकारी वर्ग के सहयोग से जिले को बेहतर प्रशासन देना ही उनकी प्राथमिकता है। ज्ञात रहे कि आईएएस डॉ. गौरव सैनी हिसार के सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढ़ाणी खान बहादुर की प्राचार्या नेशनल अवार्डी डॉ. संगीता सैनी के पुत्र हैं। आईएएस में चयन होने के बाद उन्हें राजस्थान बैच मिला था। इसके बाद वे राजस्थान में एसडीएम रतनगढ़, एसडीएम माउंट आबू, सीईओ जिला परिषद अजमेर सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत रहे। अब उन्हें नवगठित जिले गंगापुर सिटी का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
[ad_2]
Source link