Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

गुवाहाटी, 03 जनवरी (हि.स.)। राज्य के परिवहन आदि मामलों के मंत्री परिमल शुक्लबैद्य ने देरगांव बस दुर्घटना को लेकर कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार मामले की जांच करेगी। वे आज मीडिया में प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे सम्बन्धित सभी विभागों को जांच के दायरे में लाया जाएगा। अगर सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना हुई है, तो सरकार कंपनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
गोलाघाट जिला के देरगांव के बालीजान में आज तड़के लगभग पांच बजे हुए सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत 12 लोगों की जान चली गई। पिकनिक मनाने जा रहे लोगों के एक समूह की बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी। जिसके चलते यह हादसा हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद
[ad_2]
Source link