Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ली। वे छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए हैं। उनके साथ छिंदवाड़ा की ही परासिया सीट से विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने भी शपथ ग्रहण की। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों विधायकों को शपथ दिलाई।
राज्य विधानसभा में 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के 227 विधायकों ने शपथ ले ली थी। उनसे पहले प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे, लेकिन विदेश दौरे पर होने के कारण कमलनाथ और सोहनलाल वाल्मीकि शपथ नहीं ले सके थे। सोमवार को शपथ ग्रहण के मौके पर दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, पीसी शर्मा व आरके दोगने सहित कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे। कमलनाथ की गाड़ी में दिग्विजय सिंह भी साथ पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/सुनीत
[ad_2]
Source link