Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

माइनिंग विभाग के नए नियमों के विरुद्ध रविवार को जींद में रैली
कैथल, 6 जनवरी (हि.स.)। ट्रक ड्राइवर और पटवारीयों के बाद अब मिट्टी का कार्य करने वाले ठेकेदार और मजदूर भी हड़ताल करेंगे। रविवार को जींद के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय जान बचाओ रैली में बड़ा फैसला लिया जाएगा। रैली की तैयारी को लेकर शनिवार को कैथल के ट्रांसपोर्ट नगर में मिट्टी का कार्य करने वाले ठेकेदार व मजदूरों की मीटिंग हुई। जिसमे राज्य स्तरीय सभी पदाधिकारी और जिले के विभिन्न कस्बों से दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले सिंह प्रजापत ने बताया की जे.सी.बी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली से जो लोग मिट्टी का कार्य कर रहे हैं। सरकार ने उनका रोजगार छीनने के लिए एन.जी.टी के नियमों में बदलाव किया है। जिसमे मिट्टी का कार्य करने के लिए अब उन्हें माइनिंग विभाग से एन.ओ.सी लेनी अनिवार्य कर दी है। जिससे हजारों मजदूरों को रोजी रोटी के लाले पड़ गए है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए इन आदेशों का वह पुरजोर विरोध करते हैं।
आज के समय में जिले के हजारों परिवार मिट्टी का कार्य करके अपने परिवार की रोजी रोटी का गुजारा कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा अब माइनिंग विभाग की एन.ओ.सी लेने की शर्त से उनको कार्य करने में बहुत कठिनाई हो रही है। माइनीग विभाग के अधिकारी दिन रात उन पर कार्रवाई कर रहे हैं। जिस कारण उनके कारोबार पर भारी असर पड़ रहा है, इसलिए अब वह सरकार की इस अनिवार्य शर्त को हटाने के लिए रविवार को जींद के एकलव्य स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जान बचाओ रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से मिट्टी का कार्य करने वाले मजदूर और ठेकेदार हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में रामफल चहल कोटड़ा,संदीप पुंडरी, घनश्याम पाई, परमजीत ढांड, विक्रम सैनी और काला सहित दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
[ad_2]
Source link