Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

लखनऊ, 06 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु ने एक बयान जारी कर बताया कि कांग्रेस नेता एक साथ अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन को जायेंगे। खरमास खत्म होने के बाद 15 जनवरी को अयोध्या जाने का निर्णय हुआ है।
प्रवक्ता अंशु ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 9.15 ( 9.13 पर खरमास समाप्त होगा) पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सभी कांग्रेस नेता निकलेंगे। अयोध्या में पहले सरयू नदी का स्नान करेंगे और बाद में प्रभु श्री राम एवं हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन का कार्यक्रम तय हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद/राजेश
[ad_2]
Source link