Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]




मुरादाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। भोजपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले किसान ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उसने एक युवक और उसके परिवार पर कार एवं दहेज की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 12 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भोजपुर क्षेत्र के मिलक हजीरों अटरिया गांव निवासी किसान सरवत हुसैन ने बताया कि उनकी बेटी की शादी रामपुर के सिकंदराबा का मझरा अब्बासनगर निवासी समीर के साथ तय हुआ था। अप्रैल 2024 में शादी होनी तय हुई थी। सरवत का आरोप है कि अब समीर, अय्यूब, जलीस, दानिश और समीर की चार बहनें व तीन बहनोई शादी में कार व अन्य दहेज की मांग कर रहे हैं। उसने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो आरोपितों ने रिश्ता तोड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/आकाश
[ad_2]
Source link