Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

दक्षिण दिनाजपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 137वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पतिराम के सर्तक सीमा जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम रफीकुल हुसैन (31) है। बीएसएफ ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, रफीकुल को उस समय पकड़ा गया। जब वह एक वाहन से मवेशियों को बांग्लादेश में तस्करी के इरादे से हरिरामपुर से 14 माइल क्षेत्र में ले जा रहा था। तलाशी के दौरान वाहन से तीन मवेशी को जब्त किया गया। जब वाहन चालक रफीकुल ने मवेशियों को ले जाने के संबंध में कोई प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका तो बीएसएफ पार्टी ने वाहन चालक को पकड़ लिया और वाहन सहित मवेशियों को जब्त कर लिया। पकड़े गए भारतीय तस्कर को जब्त वाहन सहित रामपुर थाने को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा
[ad_2]
Source link