Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]



अररिया, 03 जनवरी (हि.स.)।
फारबिसगंज के हरिपुर चौक मेहता टोला स्थित जीओ के टावर से अज्ञात चोरों के द्वारा दो कीमती मशीन चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
चोरी किए गए मशीन का कीमत 5 लाख रुपये बताया जाता है। मामले में जीओ टावर के टेक्नीशियन नरपतगंज के खाबदह कन्हैली निवासी राम प्रवेश यादव पिता बिंदेश्वरी यादव ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देते हुए चोरी की घटना की जानकारी दी है। दिए गए आवेदन में टेक्नीशियन ने बताया है कि बीते 30 दिसम्बर 2023 की सुबह लगभग तीन बजे अज्ञात चोरों के द्वारा जीओ टावर में मौजूद दो आरआरएच नामक मशीन अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
टेक्नीशियन ने बताया कि चोरी किए गए उक्त दोनों मशीन का कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। मामले में थाना प्रभारी आफताब अहमद ने जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
[ad_2]
Source link