Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कूचबिहार, 5 जनवरी (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत 6वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) अमर के सीमा प्रहरियों ने घुसपैठ करते एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी का नाम रकीब रारी (26) है। बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक रकीब को उस समय पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में सीमा पार कर रहा था। गहनता से तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह नौकरी की तलाश में भारत के रास्ते नेपाल जाना चाहता था। पकडे गए बांग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए कुचलीबारी थाने को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार /सचिन
[ad_2]
Source link