Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]




मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र में स्कूल से लौट रही दसवीं की छात्रा को कार से अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपित को थाना ने रविवार शाम को घेराबंदी कर दबोच लिया। देर शाम गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना डिलारी एसओ पवन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 27 दिसंबर की सुबह वह स्कूल गई थी, अचानक तबीयत खराब होने पर दस बजे ही छुट्टी लेकर घर लौट रही थी। पीड़िता के अनुसार, वह धोबियों वाला तालाब के पास पहुंची थी तभी डिलारी के ढकिया निवासी नदीम अपने दो साथी सोनू और मुकीम के साथ कार लेकर वहां पहुंच गए। आरोप है कि तीनों ने छात्रा को खींच कर कार में डाल दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बाद में आरोपित पीड़िता को भोजपुर थाना क्षेत्र के गोधी हमीरपुर स्थित ढाबे पर ले गए। वहां आरोपित नदीम छात्रा के साथ एक कमरे में घुस गया, जबकि उसके दोनों साथी कमरे के बाहर पहरा देते रहे।
पीड़िता का आरोप है कि नदीम ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद तीनों आरोपित पीड़िता को कार में डाल कर डिलारी चौराहे के पास छोड़कर फरार हो गए।
आरोपितों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वारदात के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंच कर तहरीर दिए। जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मामले में एसएसआई प्रवीण कुमार की टीम ने आरोपित नदीम को आज शाम गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि दो अन्य नामजद आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
[ad_2]
Source link