Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कठुआ, 5 जनवरी (हि.स.)। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कठुआ के गुरुद्वारा सिंह सभा के बाहर जे के ब्लड डोनर्स एंड वेल्फेयर सोसाइटी ने 42वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कुल 70 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में महिलाएं भी शामिल हुई । शिविर को सफल बनाने का श्रेय टीम के सभी सदस्यों को जाता है, जिन्होंने दिन रात एक कर के लोगों को रक्तदान की मुहीम के साथ जोड़ा।
इसके साथ ही जीएमसी जम्मू की टीम की भूमिका सराहनीय रही। कैंप में मुख्यातिथि के रूप में डीसी कठुआ राकेश मन्हास शामिल हुए। उन्होंने रक्तदान करने वालों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसमे युवाओं को आगे आना चाहिए, ताकि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। शिविर मे एसपी जेल कौशल कुमार, थाना प्रभारी अजय सिंह चिब, महिला थाना प्रभारी किरण कुमार डीडीसी हीरानगर अभिनंदन शर्मा भी शिविर में पहुंचे और उन्होंने रक्तदान भी किया।
जे के ब्लड डोनर्स एंड वेल्फेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं, पूरी टीम मानवता की सेवा के लिए समर्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बलवान
[ad_2]
Source link