Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

उत्तर 24 परगना(हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस झड़प में एक पक्ष के युवकों ने बंदूक के बट से मारकर दूसरे पक्ष के एक युवक का सिर फोड़ दिया।
दरअसल, खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के 26 शिव मंदिर इलाके में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी। क्रिकेट के खेल को लेकर दो टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। आदित्य और गोविंदा की टीम ने कथित तौर पर विकास राजभर की टीम पर हमला किया। आरोप है कि सरेआम बंदूक की बट से विकास के सिर पर वार किया गया। इस घटना में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को रविवार शाम सागर दत्ता अस्पताल ले जाया गया। खड़दह थाने की पुलिस ने मौके से एक वन शटर बंदूक बरामद किया है। घटना के बाद से आरोपित युवक फरार हैं। घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय
[ad_2]
Source link