Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

धर्मशाला, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी योजना के तहत गृह निर्माण के लिए डेढ़ लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।
सोमवार को मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने ग्राम पंचायत ननाहर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करने तथा ग्राम पंचायत नननाहर में 5.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित आदर्श महिला मण्डल भवन का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन कर बेटियों को पैतृक संपत्ति में बेटों के समान अधिकार दिलाया जाएगा इस के लिए भी सरकार ने निर्णय लिया है।
मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर ही निपटारा सुनिश्चित करने के लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आरंभ किया गया है ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लंबित राजस्व मामलों को निपटाने के लिए इंतकाल अदालतों के आयोजन की दिशा में भी सार्थक पहल की है तथा इसके बेहतर नतीजे समाने आ रहे हैं तथा लोगों को भी बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात दिलाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
[ad_2]
Source link