Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई कर राजस्थान पुलिस की ओरसे आयोजित पुििलस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2017 की ऑनलाईन भर्ती परीक्षा में नकल करवाने में मदद करने वाले वांछित आरोपित मुला राम जाट (35) निवासी लोरा का बास, नालोट चितावा, जिला डीडवाना-कुचामन हाल अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय जिलिया तहसील कुचामनसिटी को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बताया कि मार्च 2018 में आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा वर्ष 2017 की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सिस्टम को हैक कर परीक्षार्थी को ऑनलाईन नकल कराने के संबंध में पुलिस थाना एसओजी, जयपुर में प्रकरण दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में फरार वांछित आरोपित को एसओजी ने गिरफ्तार किया गया है। अब तक की पूछताछ सामने आया है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा वर्ष 2017 की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी हीरालाल से उक्त परीक्षा में पास करवाने के लिए 04 लाख रुपये प्राप्त कर नकल गिरोह से मिलकर परीक्षा में नकल की व्यवस्था करवाई थी। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। एसओजी ने इससे पूर्व अब तक उक्त प्रकरण में 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
[ad_2]
Source link