Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर भोपाल जिला अदालत में सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 96 प्रत्याशी मैदान में हैं। 4616 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मंगलवार 9 जनवरी को चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर कोर्ट परिसर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी रवीन्द्र तिवारी ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन, भोपाल में 8500 अधिवक्ता पंजीकृत है। मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल की वेरीफिकेशन लिस्ट के अनुसार 4616 अधिवक्ता मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष तथा पुरुष/महिला कार्यकारिणी सदस्य के 24 पदों हेतु 96 प्रत्याशी मैदान में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश
[ad_2]
Source link