Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

गांधीनगर, 5 जनवरी (हि.स.)। गुजरात पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ के दौरान 12 जनवरी को सेमिनार हॉल नंबर-3 और 4, महात्मा मंदिर, गांधीनगर में गुजरात- भारत का ग्रीन हाइड्रोजन डेस्टिनेशन और पावर सेक्टर थीम पर वाट्स टू गीगावाट्स- चौबीस घंटे स्वच्छ ऊर्जा थीम पर दो सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
गुजरात सरकार के ऊर्जा और पेट्रो केमिकल्स विभाग की प्रमुख सचिव, आईएएस, ममता वर्मा ने शु्क्रवार को गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात- भारत का ग्रीन हाइड्रोजन डेस्टिनेशन विषयक सेमिनार के उद्घाटन सत्र में भारत सरकार और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ग्रीन हाइड्रोजन में वैश्विक रुझानों और गुजरात के विकास पथ पर विचार साझा करेंगे। सेमिनार में राज्य में हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के विकास पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर के प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे। सत्र का एक अन्य मुख्य आकर्षण यूसी बर्कले और नीदरलैंड सरकार के साथ रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना होगा।
वाट्स टू गीगावाट्स: चौबीस घंटे स्वच्छ ऊर्जा विषयक सेमिनार की जानकारी देते हुए वर्मा ने बताया कि उद्घाटन सत्र में भारत सरकार और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बिजली क्षेत्र में वैश्विक रुझानों और गुजरात के विकास पथ पर विचार व्यक्त करेंगे। अन्य उल्लेखनीय वक्ताओं में राजीव गुप्ता, सेवानिवृत्त आईएएस- सीएमडी, एसईसीआई, डॉ. राशि गुप्ता- एमडी, विजन मेक्ट्रोनिक्स, मणि खुराना- वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ, विश्व बैंक और डॉ. राहुल वालावलकर- अध्यक्ष, आईईएसए शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव
[ad_2]
Source link