Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

खूंटी, 3 जनवरी (हि.स.) श्रीराम लल्ला के अवधपुरी में 22 जनवरी कोे हानेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तोरपा प्रखंड के अम्मा पकना और मोर्चा में अयोध्या मं पूजित अक्षत का वितरण कियाऔर लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोहमें भागीदार बनने का निमंत्रण दियश। मौके पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष्ख ने कहा कि सभी सनातनी निमंत्रण स्वीकार करें, अब सबको अयोध्या चलना है।
उन्होंने कहा कि एक से 15 जनवरी तक सभी राम भक्तों के घर तक अक्षत और निमंत्रण पत्र पहुंचाना है। इस अभियान को लेकर पूजित अक्षत एवं पत्रिका का वितरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर जिला मंत्री उमेश मांझी, अजीत जयसवाल, मनोज साहू, घनश्याम दास, तुलसी हजाम, अनीता देवी, गीता देवी सहित कई राम भक्त उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
[ad_2]
Source link