Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
मुंबई,03 जनवरी (हि. स.)। आरपीएफ बोरीवली ने दो मामलों की गुत्थी सुलझाई है और 2 चोरों को पकडकर उन्हें जीआरपी बोरीवली के हवाले किया है। यह पूरी कार्रवाई आरपीएफ वरिष्ठ अधिकारी के आदेशानुसार बोरीवली स्टेशन आरपीएफ इंचार्ज (निरीक्षक) दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारी ने की है। मिली जानकारी के अनुसार,19 नवंबर 2023 को बोरीवली स्टेशन प्लेटफॉर्म नं 1 पर एक यात्री का लैपटॉप व नकदी के साथ बैग (कुल कीमत 35,000 रुपये, जिमसें नकद 3,000 रुपये) की चोरी हुई थी।इस संबंध में जीआरपी बोरीवली में केस दर्ज किया गया था। बोरीवली आरपीएफ की सीपीडीएस टीम ने उक्त चोरी मामले के फुटेज की जांच की और अवलोकन के दौरान एक संदिग्ध पुरुष पाया।बोरीवली स्टेशन के आसपास के इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी बीच 1 जनवरी 2024 को सीटी रवि बर्मन, सीटी रवि कुंतल,सीटी हरिशंकर यादव एवं सीटी विनोद कुमार द्वारा बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 से एक संदिग्ध पुरुष को पकड़ा। लेकिन,उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उसे चौकी लाया गया जहां उसे अपना नाम सुनील उमेश खावड़िया,उम्र 21,निवासी- 4 बोरीवली पश्चिम बताया और बैग चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया। दुसरी घटना में 1 जनवरी 2024 को आरपीएफ बोरीवली सीपीडीएस टीम के सीटी विनोद कुमार,सीटी रवि कुंतल,ऑन ड्यूटी संदीप साहनी और एमएसएफ ने बोरीवली स्टेशन की निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म नं.7 पर एक यात्री का मोबाइल चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा।जिसका नाम शंकर दिलीप परिहार, उम्र 19 बताया, पूछताछ के बाद उसने यात्री की जेब से मोबाइल (कीमत 25,000 रुपये ) चोरी करने का अपना अपराध कबूल कर लिया।हालांकि, आरपीएफ ने उपरोक्त दोनो चोरो को जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है।
हिंदुस्थान समाचार/
[ad_2]
Source link