Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कामरूपा/ग्वालपाड़ा (असम), 7 जनवरी (हि.स.)। राज्य के कामरूप और ग्वालपाड़ा जिलों में जंगली हाथियों के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर जमकर उत्पात मचाया।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कामरूप (ग्रामीण) जिला के बोको बरखाल में जंगली हाथियों के झुंड से निकले हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथी को खदेड़ने के दौरान हाथी ने हमला कर दिया, जिससे बड़खाल के कमलेश्वर बोड़ो (55) की मौत हो गयी, जबकि दूसरा अमल राभा (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है।
दूसरी घटना ग्वालपाड़ा जिलांतर्गत बलबला के फाफोंगा में हुई। वन विभाग ने रविवार को बताया है कि शनिवार रात 40-50 सदस्यीय जंगली हाथियों के एक समूह इलाके में जमकर उपद्रव मचाया। जंगली हाथियों ने 10 से अधिक घरों को नष्ट कर दिया। जंगली हाथियों के हमले में श्यामजीत मोमिन की मौत हो गयी। दोनों घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। वन विभाग और पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/अरविंद/सुनील
[ad_2]
Source link