Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के प्र यात उपन्यासकार डाॅ गंगाराम राजी के उपन्यास सिंह शेराटन, जोरावर सिंह केहलुरिया का अब तीसरी भाषा में अनुवाद हो चुका है। इस उपन्यास को पंजाबी और डोगरी के बाद अब अंग्रेजी में भी अनुवादित किया गया है। इस उपन्यास का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद साहित्यकार पंकज दर्शी द्वारा किया गया है ।
हिमाचल के हमीरपुर क्षेत्र से जुड़े जुड़े ऐतिहासिक कालखंडों और ज मू रियासत से जुड़े बहुत से ऐतिहासिक और प्रेरणादायक किस्से इसमें देखने को मिलते हैं । जोरावर सिंह केहलुरिया की गाथा को डॉ गंगाराम राजी ने बहुत ही सरल हिंदी में लिखा है और इसे एक कहानी का रूप देने के लिए वे सराहना के पात्र बने हुए हैं । अंग्रेजी में अनुवादित इस उपन्यास में पंकज दर्शी ने कुछ साहित्यिक पुट डाले हैं ताकि पुस्तक शोध और अध्ययन में भी ली जा सके ।
पंकज दर्शी द्वारा अनुवादित उपन्यास सिंह शेराटन, द नेपोलियन ऑफ हिमालया के आवश्यक संपादकीय कार्य को तरसेम शर्मा निपटाएंगे और इसके उपरांत इसकी प्रतियां रुचिकारों और पाठकों को उपलब्ध करवाई जाएंगी । यश बुक्स पब्लिशर के माध्यम से इस उपन्यास की प्रतियां को बहुत से पुस्तकालयों तक पहुंचाया जाएगा। पंकज दर्शी ने उपन्यास की स्क्रिप्ट की एक प्रति संपादकीय कार्य हेतु तरसेम शर्मा को भेंट की और विषय संबंधी वार्ता भी की है। हिमाचल की लोक कथाओं, वीर गाथाओं को आजकल पाठक बहुत पसंद कर रहे हैं और अंग्रेजी में इसका अनुवाद करके पुस्तक को विदेशी या अंग्रेजी भाषा के पाठकों तक पहुंचाना भी एक मंतव्य है।
साक्षात्कार में तरसेम शर्मा ने अंग्रेजी अनुवाद को प्रोत्साहन देते हुए बताया कि इससे पुस्तक को न कि बहु आयामी पाठक मिलेंगे बल्कि शोधकर्ता, समीक्षक भी इसकी विशेषताओं को सामने ला पाएंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील
[ad_2]
Source link