Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]





गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर क्षेत्र में मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की प्रथम वाहिनी की ओर से सोलमारी, डोलबारी और मोरीगांव नाथ बस्ती में तीन स्थानों पर मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रथम वाहिनी एसएसबी, सोनापुर के कार्यवाहक कमांडेंट अनुज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ टी निरजंता देवी, एसी (एमओ) ने कॉय कमांडर बी कॉय मोरीगांव की सहायता से चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
चिकित्सा शिविर के दौरान ग्रामीण, एसएसबी के जवान मौजूद थे। चिकित्सा शिविर के अलावा प्रथम वाहिनी एसएसबी ने नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता अभियान और जातीय विद्यालय टीहू, नालबाड़ी में भर्ती पूर्व जागरूकता प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद
[ad_2]
Source link