Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। मशहूर शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद राशिद खान के निधन पर वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दुख जताया है। 55 साल की उम्र में दम तोड़ने वाले राशिद खान की मौत की खबर सामने आते ही शुभेंदु ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर मंगलवार को एक पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि पद्म भूषण उस्ताद राशिद खान का स्वर्गवास हो गया। उनके दुखद और असामयिक निधन से विशेष रूप से भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में एक बड़ा शून्य पैदा हुआ है। मैं उनके परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और साथियों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। उसकी आत्मा को शांति मिलें। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा
[ad_2]