Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

सिवनी, 06 जनवरी(हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टे का कारोबार करने वाले पांच सटोरियों को पकड़ा है, जिनके पास से पुलिस ने 4235 रूपये बरामद किये हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने हिस को बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश देकर सट्टे का कारोबार कर रहे कंटगी नाका निवासी सखन (24) पुत्र श्यामलाल भलावी , काली चौक निवासी विवेक (19) पुत्र स्व.गोपाल प्रसार सराठे , भगतसिंह वार्ड निवासी प्रकाश (46) पुत्र कमल सदाफल , वार्ड नं. 11 परतापुर रोड निवासी गोलू (33) पुत्र रामभरोस रजक एवं कर्वे कालोनी भैरोगंज निवासी लता(44)पत्नी धनीराम कुल्हाडे को सट्टा लिखते हुए पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4235 रूपये बरामद किये हैं।
पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया
[ad_2]
Source link